चीन ने कहा है कि उसने चंद्रमा के दूसरी ओर के हिस्से में रोबोट अंतरिक्ष यान उतारने में सफलता पाई है, यह ऐसी पहली कोशिश और लैंडिंग है. चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि राजधानी बीजिंग के समय के अनुसार सुबह
10:26 बजे बिना व्यक्ति का यान चांग'ए-4 दक्षिणी ध्रुव-एटकेन बेसिन पर उतरा. इसमें ऐसे उपकरण हैं जो इस क्षेत्र के भूविज्ञान को चिन्हित करेंगे. साथ ही जैविक प्रयोग भी करेंगे. चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि इस अंतरिक्ष यान के उतरने को 'अंतरिक्ष की खोज में एक मील के पत्थर' के रूप में देखा जा रहा है. अब तक चंद्रमा पर पृथ्वी की ओर वाले हिस्से पर ही मिशन होते रहे हैं. ऐसा पहली बार है जब कोई अंतरिक्ष यान चंद्रमा के सुदूर हिस्से पर उतरा है जो अब तक अछूता रहा है.
Why we can't see the other side of Moon? (BBC Hindi) hindi news channel live | |
Likes | Dislikes |
25,029 views views | 4.12M followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 4 Jan 2019 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét